स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार रात ढोंगा स्थित नूतन बिहार कॉलोनी में कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर एक घर से जुआ खेल रहे 10 लोगों पकड़ा है। कृषि मंडी का व्यापारी अपने घर में जुआ खिला रहा था। जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी के घर में धारदार हथियार मिलने पर आर्म्स एक्ट की कार्रवाई भी की गई।
शनिवार रात पुलिस को नूतन बिहार कॉलोनी में राजीव जैन के घर में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। टीम गठित कर सूचना की तस्दीक कर रेड मारी गई। जिस पर राजीव जैन उर्फ बब्लू के घर पर 10 व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपए का हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे थे। जहां से पुलिस ने राजेश जैन, अंशुल जैन, जाबिर खान, संजय जैन, मनीष जैन, जाफिर खान, आशीष जैन, रामगोपाल यादव पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से 20 हजार 350 रूपए, दो ताश की गड्डी भी जब्त की गई। राजीव जैन की तलाशी ली तो वह दूसरे कमरे में लोहे का एक धारदार बका रखे हुए था।
पुलिस सभी आरोपियों को पकड़कर कोतवाली ले गई। जहां सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट की कार्रवाई की। वहीं मंडी व्यापारी राजीव जैन आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संदीप सोनी, आरक्षक आदर्श मुनि, अरविंद निरंजन, आशीष, सलमान, हरेंद्र, कैलाश, अमर, ब्रिज प्रताप, महिला आरक्षक श्रद्धा, चंदा की अहम भूमिका रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PX0Xd1
via IFTTT