कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रविवार को जारी लॉकडाउन के बावजूद लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। इन पर अब पुलिस भी सख्ती बरत रही है। रविवार को बिना किसी कारण के घरों से निकले लोगों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की।
लॉकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहा। मुख्य बाजार में पुलिस ने सुबह से सख्ती करते हुए गश्त शुरू कर दी। कुछ लोग बाजार खुलने की उम्मीद में मंडी पहुंचे। उन्हें पुलिस ने समझाइश देकर घर भेज दिया। सीएसपी देवेंद्रसिंह यादव और सभी थाना प्रभारी सुबह से ही गश्त के लिए शहर में निकल गए। मुख्य बाजार के साथ शॉपिंग मॉल, होटल, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स पर पुलिस बल ने गश्त की। थाना प्रभारियों ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी। इसके बावजूद बिना किसी कारण के घरों से निकले लोगों को पुलिस ने चौराहों पर रोककर आने-जाने का कारण पूछा।
उनके चालान बनाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iSnc09
via IFTTT