कोरोना के कारण ट्रेनें और बसें बंद है। ऐसे में त्योहार पर बहनों को लाने के लिए कार टैक्सी ही एक साधन है। ज्यादातर टैक्सी वालों ने किराया दो रुपए प्रति किमी तक बढ़ा दिया है। कारण डीजल के दामों में बढ़ोतरी बता रहे। इसके अलावा अन्य कई चार्जेस, टैक्स की राशि भी ली जा रही है।
शहर से 12 हजार से ज्यादा कार टैक्सी संचालित होती हैं। अभी ज्यादातर पैक चल रही हैं। दबाव ज्यादा होने से कई तो मना भी कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न शहरों में वाहन चल रहे हैं। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान रूट पर भी दबाव ज्यादा है। दूसरे प्रांतों के लिए टैक्स अनिवार्य है। कई वाहन चालक दो-तीन हजार रुपए अलग से ले रहे हैं। लेकिन ये टैक्स जमा नहीं कराया जा रहा है। इंदौर से गुजरात गए एक यात्री ने कहा, उनसे 2 हजार रुपए टोल और टैक्स के लिए गए।
दबाव ज्यादा: कार टैक्सी संचालक
कार टैक्सी संचालक रवि खरनाल का कहना है बस-ट्रेनें बंद होने से दबाव काफी ज्यादा है। दूसरे प्रांतों की कई सवारी को हम फिलहाल मना कर रहे है। वहीं, एक अन्य कार टैक्सी संचालक किशोर कहते है इस बार पहली बार त्योहारों पर दबाव काफी ज्यादा है।
तय किराए से ज्यादा ले तो करें शिकायत
आरटीओ जितेंद्रसिंह रघुवंशी का कहना है कि जो रेट तय किए गए है, वहीं रेट लोगों से लेना है। यदि ज्यादा चार्जेस लेने की शिकायत आई तो कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा लोग भी शिकायत कर सकते है।
ये हुई बढ़ोतरी (प्रति किमी)
- वाहन पहले अब
- कार (सामान्य) 08 10
- कार (इनोवा) 12 14-15
- टेम्पो ट्रेवलर 18 23-25
ईदगाह पर कोरोनालॉक, घरों में ही समाजजनों ने अदा की नमाज
मुस्लिम समाज ने ईदुल अजहा शनिवार को मनाई। कोरोना के कारण ज्यादातर ईदगाहों पर ताला लगा रहा। समाजजनों ने घरों में ही ईद की नमाज अदा की।
फ्लाइट का किराया बहुत ज्यादा नहीं बढ़ा
इंदौर एयरपोर्ट से चलने वाली दिल्ली, मुंबई रूटों की फ्लाइट का किराया सामान्य ही है। बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हुआ।
- इंदौर-दिल्ली 2 अगस्त करीब 6500 रुपए
- इंदौर-दिल्ली 3 अगस्त करीब 3500
- इंदौर-मुंबई 2 अगस्त करीब 4800
- इंदौर-मुंबई 3 अगस्त करीब 3500 रुपए
कारोबार में बढ़ोतरी- हफ्तेभर में 10% बढ़ी ग्राहकी, 3 दिन में 12 करोड़ से अधिक का कारोबार
सोमवार को राखी के लिए शनिवार को ग्राहकी के अंतिम दिन बाजारों में काफी भीड़ दिखाई दी। राजबाड़ा, मारोठिया, सराफा, बर्तन बाजार जैसे प्रमुख बाजारों की सड़कों पर रात को दुकानें बंद होने तक लोगों की आवाजाही रही। बाजार के अनलॉक होने के बाद से जो ग्राहकी बाजार में दिखी थी, उसके मुकाबले पिछले एक सप्ताह में 10 फीसदी से अधिक ग्राहकी देखने को मिली।
त्योहार आते ही राजबाड़ा क्षेत्र छोटी दुकानों से पट जाता है। ऐसा ही अनलॉक हुए बाजार में शनिवार को भी देखने को मिला। छोटे और सस्ते सामानों की ग्राहकी अच्छी रही, लेकिन बड़े और महंगे सामानों के व्यापारियों को ग्राहक तलाशने पड़े। सीतला माता बाजार में साड़ियों और सूट की ग्राहकी निकलने लगी है, लेकिन व्यापारियों का कहना है कि आगे बाजार पूरी तरह अनलॉक होगा, तभी आर्थिक स्थिति पटरी पर आ सकेगी।
सराफा में भी चांदी की ग्राहकी ज्यादा रही
सोने के भाव इन दिनों आसमान छू रहे हैं। ऐसे में राखी को लेकर सोने के बजाए चांदी में ग्राहकी ज्यादा देखने को मिली। इसमें भी पायजेब, सिक्के व ब्रेसलेट की खरीदी ज्यादा रही। व्यापारियों का कहना है कि राखी पर जो हर बार की तरह सोने में बड़े ग्राहक आते थे, उनका प्रतिशत 5 से भी कम रहा। इंदौर रिटेल गारमेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश जैन, शकर बाजार व्यापारी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र तलानी, बर्तन बाजार व्यापारी एसोसिएशन के महामंत्री राजेश मित्तल ने बताया कि बाजारों में तीन दिन में 10 से 12 करोड़ का कामकाज हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gfOD2V
via IFTTT