अवधपुरी स्थित रीगल सिविक सेंटर में टोटल लॉकडाउन के बीच चल रहे काम के दौरान जेसीबी से टकराकर रविवार दोपहर एक महिला की मौत हो गई। महिला ने कंस्ट्रक्शन साइट पर खड़ी जेसीबी हटाने के लिए ड्राइवर दीपक से कहा था। ड्राइवर ने जेसीबी बैक की, तभी रेत का ढेर हटा रही महिला के सिर से उसका स्टैंड जा टकराया। ड्राइवर घायल महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। यहां उसने डॉक्टरों को बताया कि काम करते वक्त महिला दूसरी मंजिल से नीचे गिर गई है। इसके पहले ड्राइवर ने साइट पर लगे कैमरे तोड़ दिए थे। पुलिस ने जेसीबी जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
रविवार दोपहर साढ़े 12 बजे ये हादसा वल्लभ नगर, अवधपुरी निवासी 50 वर्षीय इंद्रा बाई के साथ हुआ। इंद्रा यहां पति कमल सिंह और 16 वर्षीय बेटी के साथ रहती हैं। रीगल बिल्डर्स केएल शर्मा ने उन्हें साफ-सफाई के लिए रखा है। मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने रीगल सिविक सेंटर के सामने शव रखकर हंगामा कर दिया। बिल्डर ने इंद्रा की बेटी के नाम दो लाख रुपए की एफडी की तब भीड़ वहां से हटी।
वहां चल रही थी सफाई
टोटल लॉकडाउन की जानकारी है, इसलिए साइट पर निर्माणकार्य नहीं किया जा रहा था। इंद्रा से वहां सफाई के लिए कहा गया था। इसलिए उसने दीपक से जेसीबी हटाने के लिए कहा था।
केएल शर्मा, रीगल बिल्डर एंड डेवलपर्स
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YsJnly
via IFTTT