परिवहन कार्यालयों में प्रवेश करते ही अब आपको हेल्प डेस्क और परिवहन मित्र मदद के लिए तैनात मिलेंगे। लाइसेंस बनवाने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी बल्कि टोकन नंबर दिया जाएगा, जो कि वेटिंग हॉल में स्क्रीन पर दिखेगा।
नागरिकों की सुविधा के लिए आरटीओ एप, वॉट्सएप मैसेज अलर्ट, सिटीजन चार्टर और फीडबैक आदि की व्यवस्था भी की जा रही। दरअसल इतने बदलावों की वजह परिवहन कार्यालयों के प्रति बनी लोगों की मानसिकता को बदलने के लिए किया जा रहा है। ताकि कार्यालयों से दलालों और भ्रष्टाचार के माहौल को खत्म किया जा सके। प्रदेशभर के आरटीओ कार्यालयों में 15 बिंदुओं के बदलावों को लेकर परिवहन आयुक्त मुकेश जैन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निर्देश जारी किए हैं।
इधर, ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिंग टेप लगवाने के लिए चैकिंग अभियान
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और आयुक्त मुकेश जैन ने ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिंग टेप लगवाने की बात कही थी। जिसके बाद जिले क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा द्वारा यातायात पुलिस के सहयोग से सभी चैकपोस्टों पर 16 अगस्त से चैकिंग अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत पहले दिन 51 ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेडियम और रिफ्लेक्टिंग टेप लगाए गए। जिले में यह अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रालियों मेें रिफ्लेक्टिंग टेप अनिवार्य है, चैकिंग के दौरान टेप न होने पर संबंधित ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h3Vhd4
via IFTTT