एम्स से सुभाषनगर तक मेट्रो का काम अगस्त 2023 तक पूरा हो जाएगा। इसे प्राथमिकता में लिया गया है। प्राथमिकता में लिए गए कॉरिडोर में भोपाल में 6.3 किलोमीटर और इंदौर में 5.2 किमी का काम होना है। दिसंबर 2024 तक दोनों शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट पूरा करने का टारगेट दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए सभी काम तय समय में करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि ज्वाइंट वेंचर बोर्ड के गठन, भोपाल व इंदौर मेट्रोपोलिटन एरिया और भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही जल्द की जाए। ज्वाइंट वेंचर बोर्ड बनने पर केंद्र व राज्य की 50-50 हिस्से वाली कंपनी हो जाएगी। सीएम ने अधिकारियों को नागपुर मॉडल का अध्ययन करने के लिए भी कहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32ao0qh
via IFTTT