आगर रोड स्थित पुराने सख्याराजे बिल्डिंग में अब कैंसर हॉस्पिटल शुरू हो सकेगा। यहां पर दो ऑपरेशन थिएटर बनाए जाएंगे, जहां कैंसर मरीजों की सर्जरी हो सकेगी। इस पर करीब डेढ़ से दो करोड रुपए का खर्च आएगा। ओटी में बायोप्सी आदि हो सकेगी। मरीजों की रेडियोथैरेपी सिकाई भी की जाएगी। संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा और कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा रुचि दिखाई जाने के बाद उज्जैन में कैंसर हॉस्पिटल की उम्मीद जगी है। उन्होंने कैंसर के नोडल अधिकारी डॉ. सीएम त्रिपाठी को पूरा प्लान फिर से बनाकर प्रस्तुत करने के लिए कहा है। हॉस्पिटल बिल्डिंग के पुराने हिस्से को डिस्मेंटल कर फिर से बनाया जाएगा तथा पुरानी ओटी को रिनोवेट किया जाएगा। कैंसर यूनिट को हॉस्पिटल में बदले जाने के बाद यहां पर 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं दी जा सकेगी। यहां पर करीब 50 मरीज भर्ती रखे जा सकेंगे। ट्रेनिंग सेंटर को डेवलप किया जाएगा ताकि बाहर से आने वाले डॉक्टर व स्टाफ को यहां पर रुकने की सुविधा भी मिल सके। दूसरे चरण में हॉस्पिटल का विस्तार किया जाकर यहां पर 100 मरीजों को भर्ती रखा जा सकेगा।
अभी केवल ये सुविधाएं
अभी कैंसर यूनिट का संचालन हो रहा है, जिसमें ओपीडी का संचालन किया जाता है तथा मरीजों को डे-केयर, कीमोथेरेपी और पेलेटिव केयर दी जा रही है।
कैंसर के 4006 मरीज
यूनिट में 4006 मरीजों का रजिस्ट्रेशन है। यहां पर 1320 मरीजों को कीमोथैरेपी और 350 मरीजों को पेलेटिव केयर दी जा रही है। ओपीडी का संचालन करने के दौरान 20 मरीजों को भर्ती रखा जाता है। कैंसर यूनिट को अब हॉस्पिटल में बदला जाएगा। इसके लिए हॉस्पिटल बिल्डिंग में बदलाव और दो ओटी तथा रेडियोथैरेपी सेंटर बनाया जाएगा। यहां 50 मरीजों को भर्ती कर इलाज दिया जा सकेगा।
डॉ. सीएम त्रिपाठी, नोडल अधिकारी कैंसर
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3h2Reh5
via IFTTT