गौरवशाली भारतवर्ष का 74वां स्वतंत्रता दिवस जिले में सादगी के साथ एवं गारिमामय ढंग से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर तरूण राठी ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। राष्ट्रगान के बाद सभी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का संबोधन लाइव सुना।
कोरोना महामारी की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर सार्वजनिक कार्यक्रम एवं सांस्कृतिक आयोजन नहीं हुए। कलेक्टोरेट सहित विभिन्न शासकीय, अशासकीय कार्यालयों व संस्थाओं में ध्वजारोहण के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।
इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि मैं शपथ लेता हूं, कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मैं स्वयं एवं अपने क्षेत्र में लोगों को मुंह पर मास्क, दोपट्टा, रूमाल या कपड़ा बांधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में दो गज की दूरी रखने और बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करूंगा। कोरोना से इस युद्ध में जो हमारी ढाल हैं, डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी एवं मैदानी कार्यकर्ता आदि मैं हमेशा उनका सहयोग और सम्मान करूंगा। इस दौरान एसपी हेमंत चौहान, जिपं सीईओ गिरीश मिश्रा, एडीएम आनंद कोपरिहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
भाजपा कार्यालय में लहराया तिरंगा : भाजपा कार्यालय में एडवोकेट प्रीतम सिंह ठाकुर ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान संजय सेन, संतोष रोहित, मनीष तिवारी, अभिलाष हजारी, सुरेश पटेल मौजूद थे।
स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन दी प्रस्तुति
टाइम्स पब्लिक स्कूल के बच्चोें द्वारा आजादी का पर्व ऑनलाइन मनाया। लायंस क्लब के अध्यक्ष लालचंद राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में सभी बच्चों के द्वारा ऑनलाइन रहकर अपने घर से ही मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान राकेश अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, सुधीर असाटी, सतीश बोहरे मौजूद रहे। संस्थापक सुशील गुप्ता ने आभार प्रकट किया।
- भारत माता मंदिर में किया ध्वजारोहण : जागरूक युवा संघ ने शहर के नौगजा पहाड़ी पर स्थित भारत माता मंदिर पर लगातार नौवें वर्ष ध्वजारोहण किया। वहीं नपा टाउन हॉल स्थित स्वतंत्रता स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। इस मौके पर नीलेश चौरसिया, अखिलेश सिंह, मृत्युंजय पाठक, महेंद्र राठौर, शिवा राजपूत सहित अन्य युवा मौजूद थे।
- बाल भवन में लहराया तिरंगा: मारूताल स्थित बाल भवन में प्राचार्य अतुल असाटी ने ध्वजारोहण किया। वहीं आधारशिला संस्थान के परिसर में पास्टर हैरिस वाल्टर्स एवं मिशन अस्पताल में डॉ. जीडी प्रजापति के आतिथ्य में ध्वजारोहण हुआ। इस दौरान धमेंद्र तिवारी, वैभव सोनवलकर, स्वाती रॉबिन्सन, डॉ. आशीष खरे के द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया।
- यहां भी हुए आयोजन : बस स्टैंड पर रिक्शा यूनियन अध्यक्ष शंकर बाबा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर आकाशवाणी कलाकार मास्टरलाल चंद खरारे सहित अन्य लोग मौजूद थे। अंबेडकर चौराहा पर अहिरवार समाज के जिलाध्यक्ष बीडी बावरा ने ध्वजारोहण किया। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर में समिति अध्यक्ष राजेश ताम्रकार ने ध्वजारोहण किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2EdyQTW
via IFTTT