जनता को सुख दुख में साथ देना हम जन प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। हम इसी का पालन करते हुए लोगों के बीच पहुंचकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। अब गांवों में गाय इधर उधर न भटके इसके लिए बड़े गांवों के लिए लाखों रुपए की लागत की गोशालाओं का निर्माण किया जा रहा है।
यह बातें बुधवार की शाम गांव कजलास में शीतला माता मंदिर की पहाड़ी पर करीब 38 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गोशाला के भूमि पूजन के अवसर पर सांसद महेन्द्र सोलंकी ने कहीं। इस मौके पर विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय ने कहा कि गोशालाओं के निर्माण होने से एक तो रोजगार उपलब्ध होगा वहीं गाय के गो मूत्र गोबर का उपयोग आयुर्वेदिक औषधियां बनाने में भी उपयोग किया जाएगा। साथ ही किसानों को आवारा मवेशियों की समस्या से निजात मिलेगी। वहीं क्षेत्र के विकास के लिए भी निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले सांसद विधायक ने अरनियागाजी, दरखेडा, मेहतवाड़ा आदि गांवों में बनने वाली गोशाला का भी भूमिपूजन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Q996er
via IFTTT