मौसम में प्रतिदिन बदलाव बना हुआ है। दो दिन बाद शनिवार को फिर से शहर में बारिश हुई,जिससे उमस से राहत मिली। शुक्रवार के बाद शनिवार की सुबह से ही आसमान साफ बना हुआ था, जिससे मौसम में काफी उमस हो गई थी। उमस के कारण लोग गर्मी से बेहाल हो गए थे और गर्मी के साथ-साथ बेचैनी महसूस कर रहे थे।
शाम करीब 4 बजे अचानक से बादल छा गए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। करीब 10 मिनट तक हल्की रिमझिम होती रही इसके बाद शाम तक बादल छाए रहे। बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया और हवा में ठंडक होने की वजह से मौसम में उमस खत्म हो गई और लोगों को उमस व गर्मी से राहत मिली। इधर मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी अंचल में बारिश का मौसम बना हुआ है और एक दो दिन में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। इसके चलते फिलहाल गर्मी और उमस से भी राहत की उम्मीद की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YqF8a8
via IFTTT