शनिवार काे दिनभर शहर में काले बादल छाए रहे और दाे बार बारिश भी हुई लेकिन एक से पांच मिनट की इस बारिश में शाम 5:30 बजे तक मौसम विभाग ने महज 7.2 मिमी पानी गिरना रिकॉर्ड किया। शहर में अभी तक 432.2 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 23-24 अगस्त को नया सिस्टम बनेगा। इसके असर से ग्वालियर में दो दिन बाद अच्छी बारिश के आसार हैं। अभी मप्र के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो 24-36 घंटे में राजस्थान की तरफ शिफ्ट हो जाएगा। इससे नमी वाली हवाएं आती रहेंगी। अभी ट्रफ लाइन ग्वालियर के दक्षिण क्षेत्र में बनी हुई है। इस कारण इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई है। यदि नया सिस्टम बनने पर ट्रफ लाइन इटावा के ऊपर से गुजरती है तो ग्वालियर को फायदा होगा। शनिवार को पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान .7 डिग्री गिरकर 31.1 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान .3 डिग्री गिरकर 26.2 डिग्री रिकाॅर्ड हुअा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aMwcB7
via IFTTT