डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के सेमीनार हॉल से स्व. जगन्नाथ प्रसाद चौबे ‘वनमाली’ की जयंती पर “वनमाली व्याख्यान माला-6’ के अंतर्गत ऑनलाइन व्याख्यानमाला कार्यक्रम शाम 4 बजे से सोशल नेटवर्किंग एप से प्रसारित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उर्दू भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार सफदर रज़ा ‘खण्डवी’ साहब की उर्दू किताब “उर्दू के विकास में निमाड़ की भूमिका” को हिंदी भाषा में शहनवाज खान द्वारा अनुवादित संस्करण का विमोचन किया गया। स्वागत उद्बोधन डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुल सचिव रवि चतुर्वेदी ने दिया। अध्यक्षता ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से कुलपति संतोष चौबे ने की। विशेष अतिथि ‘वनमाली सृजनपीठ’ के अध्यक्ष शरद जैन ने भी वक्तव्य दिया। विश्व टैगोर कला केंद्र के संचालक विनय उपाध्याय ने भी ऑनलाइन वक्तव्य दिया। ऑनलाइन अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने भी वक्तव्य । उन्होंने उर्दू और हिंदी को सगी बहन बताया, साथ ही एक आलेख के माध्यम से उर्दू हिंदी का रिश्ता भी बताने की कोशिश की। मुख्य अतिथि सफदर रजा ‘खांडवी’ ने भी अनुभव, शायरी एवं काव्य रचनाएं साझा किए। विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव लुकमान मसूद ने आभार व्यक्त किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Pir5hT
via IFTTT