जिले में अवैध रेत का व्यापार बड़े पैमाने पर चलने से प्रशासन की संयुक्त टीम दविश देकर कार्रवाई कर रही है। रविवार को जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में कार्रवाई कर रेत के अवैध भंडारण को जब्त किया है। इस कार्रवाई में 600 से अधिक रेत ट्रॉली जब्त की गई। जो डंप करके रखी हुई थी। दो दिन पहले ही समर्रा से टीम ने तीन सौ ट्रॉली रेत को जब्त किया था। इसके बाद भी रेत के भंडारण लगातार किए जा रहे है।
रविवार को बड़ागांव क्षेत्र के जमुनिया खेरा, श्यामपुरा कछिया खेरा सहित आसपास क्षेत्र के गांव में लगी डंप पर कार्रवाई की है। इन स्थानों पर माफिया अवैध भंडारण करके रखे हुए थे। जहां पुलिस-प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 6 स्थानों से करीब तीन सौ ट्रॉली के लगभग अवैध रेत के भंडारण काे जब्त किया है। बड़ागांव, बुड़ेरा क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार जोरो पर चल रहा है। लगातार कार्रवाई होने के बाद भी माफिया से रेत के अवैध भंडारण कर लेते है। इसी तरह लिधौरा के क्षेत्र के महेवा चक्र नंबर तीन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर अवैध रेत के भंडारण पर छापामार कार्रवाई की।
मौके से अधिकारियों ने 20 ट्रॉली अवैध रेत की डंप जब्त की। थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया और तहसीलदार सुनीता साहनी ने टीम के साथ महेवा चक्र नंबर तीन राजा भैया के खिरक के पास कार्रवाई करने पहुंची। जहां पहुंचते ही रेत माफियाओं में भगदड़ मच गई। खिरक में करीब 20 ट्रॉली रेत का अवैध भंडारण मिला। अवैध रेत का पंचमाना बनाकर जब्त किया गया। जिसे सरपंच एवं चौकीदार के नाम सुपुर्दनामा बनाकर दिया गया।
तहसीलदार और देहात पुलिस ने जब्त की पांच स्थानों से रेत
तहसीलदार अनिल गुप्ता ने देहात थाना प्रभारी नसीर फारूकी के साथ अवैध रेत के भंडारण पर कार्रवाई की है। तहसील क्षेत्र के मवई, डूडियन खेरा सहित अलग-अलग स्थानों से तीन सौ ट्रॉली रेत जब्त की है। लगातार कार्रवाई होने से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति मच गई है। मौके पर ही टीम ने पंचनामा कार्रवाई की है।
अिधकारियों की लापरवाही से जिले में रेत का बढ़ा कार्रवाई, पुलिस हुई सक्रीय
जिले में रेत का कारोबार बढ़ गया है। हाल ही जतारा तहसीलदार ने तीन सौ ट्रॉली रेत का जब्त किया था। बड़ागांव क्षेत्र के समर्रा से नायब तहसीलदार ने दो सौ ट्रॉली रेत के अवैध भंडारण को जब्त किया था। इसके बाद भी रेत का कारोबार चरम पर है। वहीं अधिकारियों की लापरवाही से रेत आम तौर पर बाजार में उपलब्ध नहीं होने पर नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ती है। महंगे दामों पर खरीदना पड़ता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30YJLKm
via IFTTT