राजघाट बांध में आई खराबी के कारण 7 दिनों बाद नगर निगम बांध से सप्लाई फिर से बहाल हो गई है। हालांकि अभी भी पुरव्याऊ, इतवारी और मकरोनिया के कई इलाकों में टंकी से जो सप्लाई की गई है। उससे कई इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो पाई है। ऐसे इलाकों में सोमवार को पानी दिया जाएगा।
इधर, लॉकडाउन में भी लोग पानी की इंतजाम के लिए भटकते रहे। कुंए, हैंडपंपों पर भीड़ लगी रही है। अधिकारियों का कहना है कि रविवार को पहले ऐसे क्षेत्रों में सप्लाई दी गई है, जहां रोटेशन के आधार पर पानी आज दिया जाना था। बचे हुए हिस्सों में सोमवार को सप्लाई होगी।
पानी की मोटर को बदला गया है
बांध से सप्लाई प्रभावित होने के पीछे का कारण पानी की मोटर में शॉट सर्किट होना बताया गया है। 1100 एचपी की मोटर बाइडिंग जल गई थी। जिससे बदलकर दूसरी मोटर फिट कर दी गई है। रविवार को भी इलेक्ट्रिशियन प्रकाश राजपूत और इंजीनियर रामाधार तिवारी बांध की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे। उधर, मेनटनेस प्रभारी अकील खान ने बताया कि डायरेक्ट बूस्टिंग वाले सभी वार्डों के साथ पुरव्याऊ और मकरोनिया के अधिकांश हिस्से में सप्लाई दे दी गई है। जिन इलाकों में पानी नहीं आया है। वहां आज सप्लाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FswoK1
via IFTTT