हाईवे पर सड़क हादसों को कम करने के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के विरुद्ध चैकिंग अभियान के दूसरे दिन करीब 63 वाहनों को पकड़ा गया। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय और संभागीय उड़नदस्ते की इस संयुक्त कार्रवाई के दौरान पकड़े गए सभी 63 ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेटर लाइट व रेडियम नहींं था।
जिसके बाद टीम ने सभी वाहनों को रेडियम लगाकर छोड़ा और उन्हें आगे से ऐसी लापरवाही न करने की हिदायत भी दी। आरटीओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि अभियान का प्रमुख उद्देश्य रात के अंधेरे में रेडियम न लगे हुए वाहनों से होने वाली गंभीर दुर्घटनाओं को रोकना है। हाल ही में सागर में हुई प्रदेशस्तरीय बैठक के दौरान परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ने इस अभियान को गंभीरता से शुरू करने के निर्देश दिए थे, ताकि रेडियम और रिफ्लेक्टर लगाकर ऐसी दुर्घटनाओं को टाला जा सके। यह अभियान 28 अगस्त तक जारी रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aAdcFW
via IFTTT