अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की नींव पूजन का उत्सव पूरे शहर ने भी मनाया। इसके लिए पूरे शहर को केसरिया (भगवा) पताकाओं से सजाया गया था। वहीं हिदू समुदाय ने अपने घर पर भगवा ध्वज लहराया। शाम को नींव पूजन के बाद पूरा शहर दीयों की रोशनी से दीपावली की तरह जगमगाया। यही नहीं मंदिरों पर विशेष लाइटिंग की गई। लोगों ने अपने-अपने घर के बाहर दीये जलाकर आतिशबाजी की और शहर के चौराहों पर भी दीये जलाए गए। कस्बा स्थित हनुमान फाटक पर आकर्षक लाइटिंग देखने के लिए लोग पहुंचे। बस स्टैंड पर भाजपा नगर मंडल ने दीप प्रज्जवलित किए।
लोगोें ने आतिशबाजी कर मिठाई बांटी
श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर शहर में सुबह से ही उत्सव का माहौल था। गली-मोहल्लों में केसरिया पताकाएं बांधी गई थीं तो सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। जैसे-जैसे शाम ढली शहर दीपावली की तरह राेशनी से सराबोर हो गया। शाम 7 बजे से ही लोगों ने अपने-अपने घर के बाहर दीये जलाना शुरु कर दिया। बस स्टैंड, कोतवाली चौराहा, अटल चौराहा सहित शहर के सभी चौराहों पर दीये जलाए गए। इस दौरान लोगों ने आतिशबाजी भी की। बड़ा बाजार और बस स्टैंड पर उत्साह से लोगों ने प्रसादी के रूप में मिठाई भी बांटी। हालांकि इस दौरान कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। पुलिस मोबाइल पेट्रोलिंग करती रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30x3osB
via IFTTT