इंदौर वन मंडल के प्रभारी वन संरक्षक ने इंदौर रेंजर को नोटिस जारी किया है। इसमें उल्लेख किया है कि जिनके ट्रांसफर किए जा चुके हैं उन्होंने अब तक नई जगह आमद दर्ज नहीं कराई है। ऐसे वनरक्षक स्वेच्छाचारिता कर रहे हैं। इनका वेतन भी रोक दिया है। इधर वनकर्मी वेतन जारी करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जबकि इनके कार्य का प्रतिवेदन इंदौर रेंज को मिला ही नहीं। बगैर काम के वेतन जारी नहीं किया जा सकता।
प्रभारी वन संरक्षक प्रफुल्ल फुलझेले ने रेंजर सुरेश बारोले को पत्र जारी कर सभी को रिलीव करने को कहा है। एेसा नहीं करने पर रेंजर के खिलाफ ही कार्रवाई करने की बात कही है। किसी वन रक्षक को
मानपुर तो किसी को चोरल भेजा गया है। वहां पर इन्हें जंगलों में ड्यूटी करना है, जबकि इंदौर रेंज में यह अधिकांश समय रेंज ऑफिस पर बैठे रहते हैं।
महिला वनरक्षक भी वर्दी पहनें
फुलझेले ने कुछ दिन पहले मातहतों की बैठक रालामंडल में ली। इस बैठक में महिला वनरक्षकों से कहा कि वह सलवार-कुर्ता के बजाय पैंट-शर्ट वाली वर्दी पहनकर दफ्तर आएं। उन्हें एक महिला वनरक्षक को खड़ाकर उदाहरण भी प्रस्तुत किया। वनरक्षकों को अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देने की बात कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DwbIQm
via IFTTT