मक्सी रोड की सरकारी जमीन को निजी बताकर उसका 25 लाख रुपए में सौदा करने वाले औंकारलाल के बाद बहादुरगंज के माणकलाल सोलंकी को भी चिमनगंज मंडी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो बार रिमांड लेने के बाद भी उससे मास्टर माइंडों के नाम नही उगलवा सकी। आरोपी से बरामदगी भी सिर्फ दो हजार रुपए की की गई। मक्सी रोड पर केशरबाग क्षेत्र में पटरी के पीछे की 27 बीघा सरकारी जमीन को निजी जमीन की आड़ में उसका पर कब्जा किए जाने के मामले में छह महीने से चिमनगंज मंडी पुलिस जांच कर रही है लेकिन भूूमाफियाओं तक नहीं पहुंच सकी।
अब तक जिन्हें पकड़ा गया वे सिर्फ कर्मचारी है। जबकि जमीन पर कब्जे करने वाले बचे हुए है। इसी को लेकर फरियादी राजेश यादव निवासी घासमंडी ने एसपी मनोज सिंह व एएसपी रूपेश द्विवेदी से दोबारा मिलकर कार्रवाई की मांग की है व उनसे कहा कि जांच कर धोखाधड़ी में शामिल भूमाफियाओं का भी पता लगाकर नामजद केस दर्ज किया जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33pjNBk
via IFTTT