जो लोग सक्षम होते हुए भी गरीब बनकर गरीबों की सूची में शामिल हो गए हैं, गरीबों के हक का सरकारी अनाज ले रहे हैं, ऐसे अपात्र लोगों को सूची से तत्काल बाहर किया जाए। जरूरतमंद पात्र परिवार हैं, उन्हें इस सूची में शामिल करें। कोई सरकारी कर्मचारी गरीब बनकर योजना का लाभ ले रहा है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जिले के सभी एसडीएम व तहसीलदारों को इस संबंध के निर्देश देकर तत्काल कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की सूची में से अपात्र परिवारों को चिन्हित करें तथा उनके नाम सूची से तत्काल हटाएं। जो जरूरतमंद पात्र परिवार इस सूची में अभी तक शामिल नहीं हो सके है उन्हें शामिल करें। कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके विभाग का कोई कर्मचारी इस सूची में शामिल होकर गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ तो नही ले रहा है, ले रहा है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आवश्यक तैयारियां शुरू करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उनके विभाग का कोई कर्मचारी जुकाम, खांसी, बुखार से पीड़ित है तो उसका अवकाश स्वीकृत कर उसे कार्यालय न आने की सलाह दें तथा उसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जाए, ताकि उसकी आवश्यक जांच की जा सके।
उन्होंने बैठक में खाद बीज की उपलब्धता तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न का पर्याप्त भंडारण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ताकि उचित मूल्य की दुकानों से जरूरतमंद परिवारों को गेहूं, चावल, शक्कर व केरोसिन समय पर वितरित हो सके। कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में लंबित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा भी की और सभी अधिकारियों को दर्ज आवेदनों की समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नंदा भलावे, एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे, सहायक कलेक्टर श्रैयांश कुमट सहित विभिन्न एसडीएम व अन्य विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33xTLMt
via IFTTT