समस्याओं व शिकायतों को लेकर हुई बैठक में किसान बोले- बाजार में दुकानों पर अमानक खाद-बीज अधिक दामों पर बक रहा है, इन पर रोक लगाई जाए। इस पर उप संचालक कृषि ने कहा, दुकानों की जांच कर सैंपल ले रहे हैं। अमानक होने पर लाइसेंस निलंबित व निरस्त भी कर रहे हैं। शिकायत पर कलेक्टर ने उपसंचालक कृषि व उद्यानिकी को तत्काल कार्रवाई करने को कहा। कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी तथा उपसंचालक कृषि, उप संचालक उद्यानिकी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा महीने के पहले सोमवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से वे नियमित रूप से चर्चा कर किसानों की समस्याओं के निराकरण का हरसंभव प्रयास करेंगे।
बैठक में किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने शिकायत की कि बाजार में खाद-बीज की दुकानों से अमानक सामग्री बेची जा रही है, मिर्ची व अन्य फसलों के बीज भी मनमाने दाम पर बेचे जा रहे हैं। कलेक्टर ने उपसंचालक उद्यानिकी व उप संचालक कृषि को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। किसानों ने ग्रामीण क्षेत्र में पशु नस्ल सुधार शिविर आयोजित करने की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने उप संचालक पशु चिकित्सा को नियमित रूप से इस तरह के शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए और पशु चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में अपने मुख्यालय पर रहकर बीमार पशुओं का उपचार करने को कहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33EsSXh
via IFTTT