ग्वालियर में कोराना का संक्रमण इंदौर और भोपाल की तुलना में कम है। यहां एक भी पॉजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है और कुल टेस्ट के मुकाबले मरीजों का प्रतिशत 1% भी नहीं है। मार्च-अप्रैल में ग्वालियर में 6 मरीज सामने आए। इनमें से 2 ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं और 4 की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब तीसरी रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं इंदौर और भोपाल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज मिलने के अलावा मौतों का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। ग्वालियर-चंबल संभाग में सबसे ज्यादा मरीज मुरैना में मिले हैं। हालांकि भोपाल व इंदौर की तुलना में ग्वालियर में संग्दिध लोगों के टेस्ट कम हुए हैं। उक्त दोनों शहरों की तुलना व आबादी और बाहर से आए लोगों की संख्या में ग्वालियर टेस्ट में काफी पीछे है।

4 हॉट स्पॉट क्षेत्र में 79671 आवास, 52881 का सर्वे पूरा
शहर में 5 हॉट स्पॉट (कंटेनमेंट एरिया) हैं। चेतकपुरी में 68 हजार घराें का सर्वे हो चुका है। ढोलीबुवा पुल, सत्यदेव नगर, न्यू विजय नगर आमखो व नाका चंद्रबदनी में 79671 घर हैं। इनमें से 52881 का सर्वे हो चुका है। 440 को होम क्वारेंटाइन किया है।
विधायक और पूर्व मंत्री ने जानी अपने क्षेत्रों की स्थिति
दोपहर में विधायक प्रवीण पाठक स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचे। उन्हें सीईओ महीप तेजस्वी नेे बताया, ढोलीबुवा कंटेनमेंट एरिया में 67372 में से 18143 मकानों का सर्वे हुआ है। रात में पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी सेंटर पर पहुंचे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34wWt2Y
via IFTTT
