12 दिन तक मंडियां बंद रहने के बाद सब्जी की कमी काे दूर करने के लिए साेमवार से प्रशासन ने शहर में 10 प्वाॅइंट पर थोक सब्जी मार्केट शुरू ताे करा दिए लेकिन नई व्यवस्था से आम लोगों को राहत नहीं मिल पाई। मंडी बंद होने के बाद सब्जी जितने महंगे दामों पर लोगों को खरीदनी पड़ रही थी, सोमवार को भी फुटकर बाजार यानी कि हाथ ठेलों पर सब्जी कीमतें आसमान छूती रहीं। दरअसल, थोक मार्केट से फुटकर में किसी को भी सब्जी नहीं बेची गई। इसका फायदा ठेले वालों ने उठाया। थोक मार्केट से सब्जी लेकर निकले ठेले वालों ने 20 कदम की दूरी पर ही 2 से 3 गुना ज्यादा दाम पर सब्जी बेचना शुरू कर दिया। शहर की कॉलोनी, गली-मोहल्लों में दाेगुनी कीमत पर ही सब्जी बेची गई।
पहले दिन कई लोगों ने थोक मार्केट में तैनात मंडी कर्मचारी व प्रशासन और पुलिस के स्टाफ से ज्यादा कीमत पर सब्जी देने की शिकायतें कीं, फिर भी किसी ठेले वाले पर काेई कार्रवाई नहीं हुई। व्यापारी प्रतिनिधि/सब्जी मंडी अजय सिंह कुशवाह ने कहा, हम हर ठेले वाले का रिकॉर्ड मेंटेन कर सिर्फ 5 रुपए ऊपर ही सब्जी बेचने के लिए कहा है। यदि कोई ठेले वाला महंगी सब्जी बेचता है तो लोग 9826266606 पर शिकायत कर सकते हैं। हम उस पर कार्रवाई कराएंगे।
बरार सामुदायिक भवन, सिंधी कॉलोनी: यहां 6 सब्जी कारोबारियों को परमिशन दी गई है। लेकिन, सोमवार को 4 ही करोबारी पहुंचे और उन्होंने आलू, प्याज, टमाटर और भिंडी के स्टॉल लगाए। यहां आलू 11, 18 और 20 रुपए किलो था। भिंडी 40 रुपए व टमाटर 14 रुपए किलो बिका। लेकिन, सिंधी कॉलोनी और कंपू में ठेले वालों ने आलू 35 से 40, भिंडी 70 से 80, टमाटर 40 रुपए किलो बेचा।
गोरखी स्कूल मैदान: इस सेंटर पर 5 थोक कारोबारियों को परमिशन मिली है। जिनमें से पहले दिन 3 कारोबारी पहुंचे और थोक मार्केट में आलू 22 रुपए किलो, टमाटर 14 रुपए व प्याज 20 रुपए किलो बिकी। लेकिन बाहर निकलते ही माधौगंज, आपागंज व रॉक्सी क्षेत्रों में ठेलों पर आलू 40 रुपए, टमाटर 40 और प्याज 50 रुपए किलो बेची गई।
मेला ग्राउंड: सिटी सेंटर, इंद्रमणि नगर, गोले का मंदिर क्षेत्रों के हॉकर्स के लिए मेला मैदान में 6 थोक कारोबारियों को परमिशन मिली। लेकिन सिर्फ एक ही कारोबारी आलू की गाड़ी लेकर पहुंचा। यहां से आलू 22 रुपए किलो बेचा गया। जबकि पास स्थित इंद्रमणि नगर के क्षेत्र में ठेले वालों ने आलू 40 से 45 रुपए व टमाटर 50 रुपए बेचा। इसी प्रकार दूसरी सब्जियों के भाव भी बहुत ज्यादा रहे।
रामलीला मैदार, मुरार: इस थोक मार्केट में 5 सब्जी कारोबारियों में से पहले दिन सिर्फ एक ही पहुंचा। उसने आलू 21 रुपए किलो, टमाटर 16 और प्याज 23 रुपए किलो बेचे। जबकि सदर बाजार, घासमंडी, तिकोनिया, सीपी कॉलोनी में ही ठेले वालों ने आलू 40 रुपए, प्याज 40 से 45 रुपए और टमाटर 35 से 40 रुपए किलो में बेचे।
दशहरा मैदान, थाटीपुर: यहां 4 थोक कारोबारियों को सब्जी बेचने की परमिशन दी, जिनमें से पहले दिन 3 कारोबारियों ने स्टॉल लगाए। यहां ठेले वालों को आलू 20-21 रुपए, 15 रुपए प्याज,18 रुपए टमाटर, मिर्च 20 रुपए, भिंडी 20 रुपए, बैगन व पालक 10-10 रुपए किलो बेचे गए। लेकिन, थाटीपुर, जीवाजी नगर, नेहरु कॉलोनी में भाव 15 से 25 रुपए प्रतिकिलो ज्यादा लिए।
रेट नियंत्रण की व्यवस्था सिर्फ एक सेंटर पर: थाटीपुर के दशहरा मैदान पर रेट नियंत्रण के लिए कारोबारी ठेले वाले का आधार, कॉन्टेक्ट नंबर रजिस्टर में दर्ज कर रहे थे। उनको हिदायत दी जा रही थी कि 10 रुपए किलो महंगी सब्जी बेची तो शिकायत पर कार्रवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K4kKUE
via IFTTT
