
कोरोनावायरस से स्वस्थ होकर मरीजों के डिस्चार्ज होने का सिलसिला जारी है। सोमवार को अरबिंदो अस्पताल से 11 अौर चोइथराम अस्पताल से तीन मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। अब तक 137 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल अस्पतालों में 250 से अधिक मरीज भर्ती हैं। मंगलवार को इंडेक्स अस्पताल से करीब 45 व टीबी अस्पताल से भी 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया जाएगा। अरबिंदो से रिजवाना, बीना अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, लोकेश, सलमा खातून, दिलीप कुमार लाठी, सुल्तान अली, शमशाद बी, खतिया, दो अन्य को डिस्चार्ज किया गया। वहीं चोइथराम से 74 वर्षीय एसएन भूतड़ा, 72 वर्षीय सैफुद्दीन कुरैशी कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे। 40 वर्षीय आंजनेय वर्मा भी डिस्चार्ज हुए।
इस मौके पर रिजवाना ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ ने हमारा बहुत ख्याल रखा। मैं कोरोना से जीतकर घर जा रही हूं बहुत खुश हूं। सुल्तान ने कहा मैं लोगों से अपील करूंगा कि अपने घरों में ही रहे। बाहर न निकले। गर्म पानी पिये। अस्पताल की व्यवस्था बहुत अच्छी है। हमारा बहुत बढ़िया इलाज किया। चाय, नाश्ता और खाना समय पर मिला।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YmW2Yj
via IFTTT