आलमपुर में नगर परिषद द्वारा गरीबों को राशन और भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं जिससे लॉकडाउन में मजदूरी छिनने के बाद घर बैठे लोग भर पेट खा सकें। इसके लिए प्रशासन ने आंगनबाड़ी के लिए एमडीएम बनाने वाली वार्ड 14 की सुरभि स्वसहायता समूह को जिम्मेदारी सौंपी है जहां कई प्रकार की खामियां मिली हैं। समूह पर नियम अनुसार महिलाओं को भोजन पकाने के निर्देश हैं जबकि इस कार्य में पुरुषों के साथ छोटे बच्चे लगा दिए हैं जो न तो मुंह में मास्क लगाते हैं और न हीं हाथों व सिर को ढकने के लिए दस्ताने का उपयोग करते हैं।
गरीबों को नहीं दिया जा राशन, शिकायत भी की
गरीबों को भोजन वितरण की यह लापरवाही नगर परिषद अधिकारियों की देन है। क्योंकि सीएमओ अशोक सिंह यादव खुद लंबे समय से फील्ड में नहीं आए हैं। वह नप के एसी रूम में ही आराम फरमाते हैं। पूरा कामकाज बाबू शिवशंकर जाटव ही देख रहे हैं। स्थिति यह है कि कई गरीब परिवारों को तो राशन तक नहीं दिया जा रहा है। वार्ड चौदह की रामकुंवर ने बताया कि उन्हें राशन नहीं दिया गया है जबकि प्रशासन के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3d6Cj2O
via IFTTT