कोरोना वायरस जागरुकता को लेकर बूथ स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। रविवार को अधिकारी-कर्मचारियों के दल भग्यापुर व सेगांव के भिकारखेड़ी पहुंचे। भिकारखेड़ी में मतदान दल अधिकारी आशीष तिवारी, जगदीश चौधरी, बीएलओ महेश मंडलोई व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता वास्कले ने सरपंच, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के तरीके बताए।
भग्यापुर में हाईस्कूल प्रभारी प्राचार्य शेरसिंह बड़ोले व बीएलओ यशवंत मालवीया ने बताया कलेक्टर के आदेश पर अभियान शुरू किया गया है। ग्रामीण मास्क लगाएं व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जरूरी काम होने पर ही बाहर निकले। गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी तत्काल सरपंच या सचिव को दें ताकि उसकी जांच हो सके। शिक्षक महेंद्र पाटीदार, अनारसिंह मौर्य, अमरसिंह मंडलोई, दूरसिंह चौहान आदि के साथ ग्राम सुरक्षा युवा टीम ने भी गांव में घूमकर सहयोग दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eBIgph
via IFTTT