टोटल लॉकडाउन में दुकानदारों ने अपना कर्फ्यू टैक्स वसूलना शुरू कर दिया है। 27 मार्च से शहर में सब्जियां, दूध और राशन की कुछ आवश्यक वस्तुएं आसमान छूने लगी हैं। 10-20 रुपए किलो बिकने वाला आलू अब 40 से 50 रुपए किलो हो गया है। ऐसे ही हर माल में लोग अपना कर्फ्यू कमीशन दोगुने-तीगुने रेट पर ले रहे हैं। पुलिस लाइन के आगे भेरूबाबा मंदिर के सामने एक रिक्शा में तराजू लगाकर बैठे बुजुर्ग से पूछा कि आलू-प्याज हैं तो उन्होंने पहले मना कर दिया। फिर कहा कि हां है, लेकिन छिपकर दूंगा। फिर उसने साफ कहा कि आलू-प्याज 50 रुपए किलो मिलेंगे। लेना हो तो लो वरना कोई बात नहीं है। तेजाजी नगर से राऊ के बीच सेज यूनिवर्सिटी के पास एक खेत पर बने मकान में सब्जी का ठेला लगा था। वहां बैठी एक युवती बोली कि कोई सी भी सब्जी लो 100 रुपए से कम नहीं है। मैंने पूछा इतना रेट क्यों तो बोली कि साहब सब्जियां ब्लैक में आ रही हैं।
दूध के भाव 50 रुपए लीटर तय कर दिए
शहर के करीब 40 अलग-अलग स्थानों पर दूध के भाव पता किए, तो सभी दूर 50 रुपए लीटर बेचा जा रहा है। 10 दिन पहले तक 44-46 रुपए लीटर बेचा जा रहा दूध अचानक 50 रुपए कर दिया है। धार रोड पर दूध दुकान पर खड़ी एक महिला बोल पड़ी कि दूध के भी भाव बढ़ाकर हमारे घर का खर्चा बढ़ा दिया है। बिना जानकारी दिए दूध 50 रुपए बेचा जा रहा है।
चोरल के लोगों ने शिकायत की है कि उनके यहां के किराना व्यापारी कालाबाजारी कर रहे हैं। कर्फ्यू लागू होते ही यहां 92 रुपए भाव वाला तेल 150 रुपए तक बेचा गया। ग्रामीणों ने बताया कि 100 रुपए की दाल 130 रुपए तक बेची गई। जब इसकी शिकायत पुलिस को की गई तो दुकानदार ने माफी मांग ली और सिमरोल पुलिस ने उसे माफ कर दिया, जबकि उसके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए थी।
चौकीदार का दावा सब्जी चाहिए तो लाकर देगा
अनूप नगर में रहने वाले राहुल वर्मा ने बताया कि हमारे यहां तो ठेले भी नहीं आते। चौकीदार लिस्ट लेकर आया है। बोला कि यदि सब्जियां चाहिए तो वह ला देगा। पास की कॉलोनियों में उन्हें आलू-प्याज 50, हरी सब्जियां 150 रुपए किलो और अदरक 80 रुपए पाव मिल रहा है। मजबूरी में लोग बुलवा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wrWcSo
via IFTTT