मुरार के निबुआपुरा में बुधवार को एलएनआईपीई के सफाई कर्मचारी की पत्थर से कुचलकर दूर के रिश्तेदार ने हत्या कर दी। सफाई कर्मचारी सुअर पालने के लिए घर के एक हिस्से में बाड़ा बनवा रहा था, इसे पड़ोस में रहने वाले (दूर के रिश्तेदार) अपनी जमीन बताकर लड़ने आ गया। दोनों के बीच झगड़ा हुआ और मुंहवाद मारपीट में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया तभी रिश्तेदार ने युवक के सिर पर भारी पत्थर पटक दिया। युवक को परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रिश्तेदार की ओर से भी एक युवक लाठी लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन लोग अभी फरार हैं।
टीआई मुरार अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि निबुआपुरा निवासी रवि पुत्र दर्शनलाल वाल्मीक (27) एलएनआईपीई में सफाई कर्मचारी था। उसने सुअर भी पाल रखे थे। वह घर के बगल में ही एक बाड़ा बनवा रहा था, इसके लिए उसने बुधवार को पत्थर मंगवाए। इसे लेकर पड़ोसी सुरेश वाल्मीक ने आपत्ति की। उसने इसे अपनी जमीन बताया। दोनों के बीच मुंहवाद होते-होते मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद रवि और सुरेश के परिजन भी आ गए। इन लोगों ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों पक्षों में लाठियां चलीं तभी सुरेश वाल्मीक भारी पत्थर उठा लाया, पहले रवि को लात मारकर नीचे गिराया और फिर उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे बचाने दौड़े और तुरंत थाने ले गए। थाने का फोर्स मुरार जिला अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर सुरेश का भाई धीरज भी लाठी लगने से घायल हो गया। पुलिस ने सुरेश वाल्मीक, मदन वाल्मीक, धीरज वाल्मीक, शिवम वाल्मीक, अमन वाल्मीक और धीरज कड़ेरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने अमन, धीरज और शिवम को गिरफ्तार कर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bSKLmq
via IFTTT