न्यू रानी बाग में रहने वाली 28 वर्षीय महिला की पांचवीं मंजिल से फेंककर हत्या करने वाले पति को पुलिस निगरानी में इलाज करवाएगी। साथ ही उसकी प्रेमिका को जल्द ही रीवा से गिरप्तार किया जाएगा।
आजाद नगर सीएसपी सुरेंद्र जैन के अनुसार वंदना तिवारी की हत्या में तेजाजीनगर पुलिस एडवाइजरी कंपनी के संचालक उसके पति अनूप को जल्द ही गिरफ्तार करेगी। अभी वह एमवायएच में इलाजरत है। जहां उसे निगरानी में रखा जाएगा। उधऱ, वंदना की हत्या के लिए उकसाने वाली अनूप की प्रेमिका को भी जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए एक टीम रीवा जाएगी। उसे अनूप छोड़ने गया था और वहीं रुका था। इसकी जानकारी जब पत्नी वंदना को लगी तो उसने आपत्ति ली थी और प्रेमिका के पिता को जानकारी दी थी। इसी वजह से विवाद ज्यादा बढ़ गया था। वंदना अपना घर बचाने के लिए पति की प्रेमिका के पिता से मदद मांग रही थी, लेकिन उन्होंने भी उसे नजरअंदाज कर दिया था।
तीन दिन पहले यानि सोमवार को आरोपी अनूप ने पुलिस को कॉल कर बुलाया और कहा था कि पत्नी पांचवीं मंजिल से कूद गई है। इसके पहले उसने अनूप को गर्म पानी से जला दिया था। इस पर पुलिस को शंका हुई थी। उनके 5 साल के बेटे आदित्य ने भी पुलिस बताया कि पिता अनूप मां को बहुत मार रहा था। धमका रहा था और बार-बार बोल रहा था कि मार डालूंगा। शाम को जब वंदना के परिजन इंदौर पहुंचे तो घटनास्थल की बारिकी से जांच के बाद हत्या का खुलासा हुआ है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UX9rEi
via IFTTT