
टोटल लॉकडाउन का असर सब्जियों व प्याज की फसल पर भी पड़ रहा है। न भंडारण की व्यवस्था है और न बाेरियों की। ऐसे में किसानों को फसल सड़ने की चिंता सता रही है। किसान सुरेश कुशवाह ने खेत में पेड़ के नीचे ही प्याज डालकर उस पर ग्रीन नेट व तिरपाल डाल दी है ताकि धूप से प्याज को बचाया जा सके। उन्हें अब डर है कि एक एकड़ में 40 हजार रु. खर्च कर प्याज लगाया, मौसम की मार की वजह से 80 क्विंटल के बजाय 20 क्विंटल ही उत्पादन हुआ। मंडियां भी बंद है, इस वजह से माल भी नहीं बिक पाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ktp5RD
via IFTTT