
नयागांव मे कोरोना वायरस के 7 पॉजिटिव आने के बाद कई हिस्सों को कंटेनमेंट बना कर सील किया गया है । जिसके लिये पुलिस द्वारा जगह जगह नाकेबंदी करके की गई है। किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। डीएसपी रविंद्रदीप सोही ने बताया कि जनता काॅलोनी मे स्थानीय वन-वे फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा स्लम क्षेत्र मे पुलिस की सहायता कर रहे हैं। फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा स्लम क्षेत्र जनता काॅलोनी में चारों तरफ नाके लगा कर लोगों को अपने ही घरों में रहने के तथा बाहर बेवजह ना निकलने के लिये प्रेरित कर रहे है।
वन-वे फाउंडेशन के चेयरमैन मदन यादव ने बताया कि अगर कोई संदेहप्रद व्यक्ति का पता लगता है तो उसकी जानकारी नयागांव के एसएचओ अशोक कुमार को दी जाती है। ड्युटी मजिस्ट्रेट जसकरण सिंह बराड़ भी इस एरिया में फूड चेन नजर रखे हुए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S2AlZr
via IFTTT