
कोरोना संक्रमित 4 और लोगों की इलाज के बाद पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले के 24 लोग कोरोना संक्रमित है। इसमें से अब तक कुल 14 की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल जाएगी। लेकिन 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना पड़ेगा। 13 लोग बड़वानी और 11 इंदौर के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। 10 अन्य की पहली रिपोर्ट निगेटिव आने का इंतजार है। राहत की बात है कि 6 दिन में कोई नया केस नहीं आया है।
6 दिन में कोई नया केस नहीं आया है। वहीं 438 में से 365 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सिर्फ 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यहीं स्थिति रही, तो जल्द हमारा जिला रेड से ऑरेंज झोन में आ सकता है। लेकिन इसके लिए लोगों को 3 मई तक धैर्य रखने की जरूरत है। इसके उलट लोग दवाई लेने, अस्पताल जाने, किराना, दूध या सब्जी लेने जाने का कारण बताकर सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में थोड़ी सी सख्ती जरूरी है, ताकि हमारे जिले में कोई नया केस न आए।
स्वच्छता दूतों के साथ सीएमओ ने किया सैनेटाइजर का छिड़काव
गुरुवार को स्वच्छता दूतों के साथ सीएमओ ने शहर को सैनिटाइज किया। कोरोना वायरस के मद्देनजर इन दिनों स्वच्छता दूतों की टीम शहर के घर, गलियों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे कर रहे हैं। टीम रोज सुबह 6 बजे से शहर की नालियों, सड़कों की सफाई, नालियों में कीटनाशक पाउडर व दवाई का स्प्रे, गलियों को सैनिटाइज कर रही है। गुरुवार को सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने कार्यालय की जिम्मेदारियों के साथ स्वच्छता दूतों के साथ दवाई का छिड़काव किया।
इंतजार... 8 सैंपल भेजे, 49 की रिपोर्ट आना बाकी
24 घंटे में 8 और लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इस तरह अब 49 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक जिले से 438 सैंपल भेजे गए। इसमें से 365 निगेटिव, 22 संक्रमित रिपोर्ट आई है। जबकि 1 सैंपल रिजेक्ट हुआ है। जिले में 8 कंटेनमेंट एरिया बनाए हैं।
राहत... जिले में कोरोना संक्रमण से 1 भी मौत नहीं
जिले में अभी तक एक भी कोरोना वायरस के कारण मौत नहीं हुई है। उमराह से लौटे सेंधवा निवासी बुजुर्ग की मौत हुई थी। लेकिन जांच रिपोर्ट नहीं आने से यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी मौत कोरोना से हुई थी। वहीं यह स्पष्ट नहीं है कि जांच के लिए बुजुर्ग का सैंपल लिया गया था या नहीं।
दिल्ली व महाराष्ट्र से आए 5 लोगों को किया आइसोलेट
दिल्ली व महाराष्ट्र से आए 5 लोगों को गुरुवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया दिल्ली से 3 व महाराष्ट्र से आए 2 लोगों को आइसोलेट किया है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से खेतिया के रास्ते ये लोग जिले की सीमा में आए थे। जबकि पहले ही महाराष्ट्र-मप्र की बार्डर सील की जा चुकी है। बावजूद बार्डर से लोगों की आवाजाही जारी है। यहीं स्थिति सेंधवा में बिजासन की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VWHADp
via IFTTT