नगर में 50 से अधिक तेल मिल संचालित हो रहे हैं जिनमें 30 मिल ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है फिर भी सरसों की पिराई कर रहे हैं । इतना ही नहीं स्पेलरों पर बिना परमिशन के किसानों की सरसों भी खरीदी जाती है। जिससे मंडी तक अनाज नहीं पहुंच पाता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए नायब तहसीलदार निशिकांत जैन ने तेल मिल संचालकों को नोटिस थमाए हैं। तहसीलदार का कहना है कि दिए गए समय अवधि में अगर मिल संचालक अपना लाइसेंस फूड विभाग से नहीं बनवाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जाएगा। इसके बावजूद भी मिलों पर पिराई चालू है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yUZazM
via IFTTT