
अखिल विश्व गायत्री परिवार के परिजनों ने कोरोना महामारी की परिस्थितियों में आपदा राहत के लिए 6.11 लाख रुपए शांतिकुंज को भेजे हैं। खंडवा उपजोन के गायत्री परिजनों ने आपदा प्रबंधन कोष शांतिकुंज में ये राहत राशि मात्र 14 दिन में एकत्र कर भेजी है। इससे जरूरतमंदों के लिए भोजन व राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुरहानपुर के परिजनों ने अंशदान राहत कोष में दिया है। जबकि खंडवा उपजोन का लक्ष्य 4 लाख रुपए रखा गया था लेकिन कम समय में ही लक्ष्य से ज्यादा धनराशि प्रदान कर पीड़ित मानव की सेवा में हाथ बटाया गया। बड़वानी जिला समन्वयक माधव पाटीदार ने बताया कि बड़वानी जिले से 2.9 लाख रुपए दिए गए हैं। साथ ही अपने-अपने घरों में गायत्री परिजन संध्याकालीन सामूहिक साधना का क्रम भी कर रहे हैं। सबके कल्याण विश्व के कल्याण के लिए गायत्री मंत्र का जप, तप भी गायत्री परिवार द्वारा किया जा रहा है। उपजोन प्रभारी केसी शर्मा ने विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bF8eaE
via IFTTT