सेहराई में ग्रामीण अंचल में विगत एक माह से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली वितरण कंपनी द्वारा बिजली कटौती की जा रही है। इससे सेहराई के आसपास के रहवासी भीषण गर्मी में लॉकडाउन के चलते घरों में रहकर गर्मी की मार झेल रहे हैं।
जनकपुर खिरिया के मेहरबान लोधी, नंदलाल लोधी, पारकना के नरेंद्र शर्मा, पठारी के गोविंद सिंह लोधी आदि ने बताया कि बिजली कटौती के कारण एक ओर हमें लॉकडाउन के कारण पूरी तरह घरों में बैठना पड़ता है। वहीं लाइट न रहने के कारण न तो हम रामायण महाभारत देख पाते हैं ना ही समाचार आदि। साथ ही क्षेत्र में लगातार बढ़ रह गर्मी के कारण परेशान हो रहे हैं। गर्मी के कारण सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे-छोटे बच्चों को हो रही है।
बिजली से चलने वाले उपकरण भी पड़े हैं बंद
मोहल्ले में नालियों की नियमिति सफाई नहीं होने के कारण जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है। इसमें मच्छरों का लार्वा पनपने से क्षेत्र में मच्छरों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बिजली कटौती के कारण पंखे और मच्छरों भगवाने वाले बिजली से चलने वाले उपकरण भी नहीं चल पा रहे हैं। इससे मच्छरों के काटने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। रहवासियों ने कहा कि जब तक लॉकडाउन हैं तब तक तो कम से कम बिजली कटौती ना की जाए। यह कटौती सेहराई छोड़कर आसपास अंचल के करीब 35 गांव में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक की जा रही है। स्थानीय रहवासियों ने प्रशासन से इस बिजली कटौती को बंद कराने की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UYEFdY
via IFTTT
