
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार ने थंब मशीनों से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था को प्रतिबंधित किया है। वहीं राशन दुकानों पर अब भी बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से थंब लगवाकर राशन दिया जा रहा है। इसका बुधवार को नगर परिषद ने विरोध किया और मैन्यूअल व्यवस्था लागू करने की मांग की। कलेक्टर अमित तोमर को ज्ञापन दिया गया। वहीं कलेक्टर ने व्यवस्था में सुधार करने की बात कही।
नपाध्यक्ष लक्ष्मण चौहान ने बताया राशन दुकानों पर हितग्राहियों के बायोमैट्रिक मशीन पर थंब (अंगूठे का निशान) लगाने के बाद ही राशन दिया जा रहा है। एक ही मशीन पर अलग-अलग लोगों के अंगूठे का निशान लेने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसलिए जब तक ये संकट की घड़ी नहीं निकल जाती। तब तक के लिए बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग प्रतिबंधित किया जाए और हितग्राही के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराकर राशन दिया जाए। ज्ञापन देने के दौरान पार्षद सुनील यादव, पवन यादव, संगीता शर्मा, कैलाश जामसिंह, कैलाश चौहान, सेवंती कुमावत, रेखा बनड़े सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।
बायोमेट्रिक का उपयोग बंद करने की ये भी वजह
राशन दुकानों पर जब से बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से राशन का वितरण शुरू हुआ है। इसके बाद से ही हितग्राहियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई ऐसे लोग है, जिनके अंगुलियों के निशान नहीं मिलते हैं और उन्हें राशन नहीं मिल पाता है। अभी गरीबों के पास राशन दुकान से मिलने वाले राशन के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है। यदि अभी इन्हें राशन नहीं मिला तो परेशान होना पड़ेगा।
कलेक्टर बोले- मशीन को किया जा रहा सैनिटाइज
कलेक्टर अमित तोमर ने बताया कि बायोमेट्रिक मशीन को एक बार उपयोग होने के बाद सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही संचालकों को निर्देशित किया है कि वह सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं और हितग्राहियों के हाथ साफ करने की व्यवस्था करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VSV82v
via IFTTT