
करीब दो माह से अस्वस्थ चल रहे किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री कुंवर सुरेन्द्र सिंह रघुवंशी ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोपहर को अपने घर के ऊपरी मंजिल पर कमरे का बाहर से गेट लगाकर श्री रघुवंशी ने बरामदे में फांसी लगा ली। जब अंदर खिड़की से पत्नी और बच्चे ने उनको फांसी पर लटका देखा तो चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर नीचे से भाई देवेन्द्र सिंह आए और फंदे से उतारकर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उनकाे मृत घोषित कर दिया। श्री रघुवंशी युवा नेता होने के साथ विभिन्न संस्थाओं से भी जुड़े हुए थे। वे सुब्बाराव फाउंडेशन के जिला प्रभारी होने के अलावा शहर की श्री वरद गणेश झांकी मंडल के संयोजक थे।
रघुवंशी के निधन की जानकारी लगते ही शहर में शोक फैल गया। लॉक डाउन की वजह से उनकी शवयात्रा में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कम ही लोग शामिल हुए। स्व. रघुवंशी के भाई ने बताया कि उनके भाई बीमारी के बाद से डिप्रेशन में आ गए थे। उनका मानसिक इलाज भी चल रहा था। शहर के गणमान्य नागरिकों ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xr72TS
via
IFTTT