लॉकडाउन में तेल-मसाले के लिए पैसे नहीं होने पर मांझी नगर में युवक ने दोस्त के साथ मिलकर पहली बार चोरी की और पकड़ा गया। दोनों ने लॉकडाउन में बंद मकान का ताला तोड़ गैस सिलेंडर, ईएलडी, पानी की मोटर के साथ घर से चावल भी चुराए। चावल खा लिए लेकिन सिलेंडर बेचने का सौदा किया तो पकड़ा गया। आरोपी युवक ने कहा लॉकडाउन के कारण घर की कंडीशन ठीक नहीं थी इसलिए चोरी की थी। शासन से राशन ताे मिल रहा है, लेकिन तेल, नमक, मिर्ची के लिए रुपए चाहिए इसीलिए सूने मकान में चोरी कर दी।
गंज थाने के मांझी नगर इलाके में 24 अप्रैल को व्यवसाय करने वाले अरविंद अमरुते का परिवार मांडवी गांव गया हुआ था। मकान सूना देखकर मांझी नगर के पिंटू उर्फ पिंटा नागले ने दोस्त संजय के साथ 25 अप्रैल की रात को मकान से गैस सिलेंडर, चूल्हा, एलईडी, पानी की मोटर सहित गेहूं और चावल की चोरी कर लिए। दूसरे दिन अरविंद परिवार के साथ लाैटे ताे चोरी का खुलासा हुआ। शिकायत थाने में ना करके आसपास ही सामान की तलाश की, लेकिन नहीं मिलने पर 1 मई को गंज थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। गंज थाना प्रभारी संतोष पटेल ने बताया एसआई हरिशंकर वर्मा सहित पुलिस स्टाफ ने शनिवार को आरोपी पिंटू नागले को गिरफ्तार किया। साथी आरोपी संजय करोचे दो दिन पहले ही माता-पिता के साथ मारपीट के मामले में धारा 151 के तहत जेल में जा चुका है। जमानत होने पर चोरी में भी गिरफ्तार होगी।
सिलेंडर बेचने में पकड़ाया: आरोपी पिंटू नागले ने बताया तेल, मिर्च मसाले के लिए रुपए नहीं थे। इसीलिए पहली बार चोरी की। आरोपियों ने मकान से चुराया हुआ चावल तो खा लिया, लेकिन सामान नहीं बेच पाए। आरोपियों द्वारा एक हजार रुपए में गैस सिलेंडर का सौदा किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी पिंटू को गिरफ्तार कर लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ykYkMN
via IFTTT