शहर की सीमाओं पर शनिवार को 55 लोग ग्वालियर में घुसते हुए पकड़े गए, इन सभी को परीक्षण के बाद क्वारेंटाइन कराया गया है। सबसे अधिक लोग मोहना चेकिंग पाइंट पर पकड़े गए। यहां 18 लोग रेड जोन के शहरों से आए थे। इन सभी को जयारोग्य अस्पताल में परीक्षण के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है। इधर, शहर में क्वारेंटाइन सेंटर से भागकर एक युवक गर्लफ्रेंड के फ्लैट पर पहुंच गया। उसके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं होम क्वारेंटाइन किए जाने के बावजूद घर के बाहर घूम रहे व्यक्ति पर पुलिस ने केस दर्ज किया है जबकि दर्पण काॅलोनी में स्टेशनरी दुकान संचालक पर भी एफआईआर हुई है।
शहर में दूसरे शहरों के लोगों का आना लगातार जारी है। शनिवार को मोहना सीमा पर 27 लोग शहर की सीमा में घुसते हुए पकड़े गए। इनमें से 18 लोग रेड जोन वाले मुंबई, पूना और इंदौर सहित अन्य शहरों से आए थे। एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना ने बताया कि 18 लोगों को जयारोग्य अस्पताल भेजकर परीक्षण के बाद क्वारेंटाइन कराया गया है। 9 लोग प्रदेश के दूसरे शहरों से आए थे, इन सभी को होम क्वारेंटाइन कराया गया है। पुरानी छावनी सीमा पर भी 25 लोग शहर में प्रवेश करते पकड़े गए। यह लोग आगरा, धौलपुर व दिल्ली की ओर से आ रहे थे।इन सभी को थाना प्रभारी राजीव गुप्ता व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परीक्षण कर पुरानी छावनी स्थित होटल में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचा दिया। महाराजपुरा सीमा पर भी आगर से परमिशन लेकर आई महिला पटवारी को होम क्वारेंटाइन कराया गया है। इधर, बड़ागांव चेकिंग पाइंट पर थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने सूरत से आ रहे दो लोगों को मेडिकल टीम के परीक्षण के बाद क्वारेंटाइन सेंटर पर भेजा है।
गुरुग्राम से शिवपुरी जाने की स्वीकृति लेकर ग्वालियर में आए अजीत सिंह को विगत दिनों बीआईएमआर में क्वारेंटाइन कराया गया था। अजीत सिंह बिना किसी सूचना के वहां से गायब हो गया। सेंटर से गायब होने के बाद वह विंडसर हिल स्थित अपनी गर्लफ्रेंड के फ्लैट पर चला गया। गर्लफ्रेंड के फ्लैट पर पहुंचकर भी आरोपी ने सोसायटी की समिति को कोई सूचना नहीं दी। शनिवार को एसडीएम अनिल बनवरिया ने चेकिंग के दौरान युवक को पकड़ा और सिरोल थाने में धारा में 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। फ्लैट में रहने वालीं दोनों युवतियों का भी परीक्षण कराया गया है। वहीं दर्पण काॅलोनी में आठ दुकानों के पास स्थित आदर्श स्टेशनरी शनिवार को खुली थी। इस पर पुलिस ने दुकान को सील कर संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
क्वारेंटाइन का स्टिकर फटा मिला घर से बाहर घूम रहे थे, एफआईआर
विश्वविद्यालय क्षेत्र के सिटी सेंटर में ग्रीन पार्क के फ्लैट नंबर 225 में बाहर से आए राजेश कुमार सिंघल को 25 अप्रैल से 8 मई तक के लिए होम क्वारेंटाइन कराया गया था। शनिवार को जब प्रशासन की टीम उन्हें चेक करने पहुंची तब फ्लैट पर स्टिकर नहीं था और श्री सिंघल भी घर के बाहर गए थे। उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया है।
जेएएच परिसर में बने नए हॉस्टल में शुरू हुआ क्वारेंटाइन सेंटर
जेएएच परिसर में न्यूरोलॉजी-न्यूरोसर्जरी विभाग के पास बने नए पीजी हॉस्टल को क्वारेंटाइन सेंटर के रूप में प्रशासन ने विकसित किया है। जिला अस्पताल मुरार और जेएएच की कोल्ड ओपीडी में सैंपल लेने के बाद कुछ को यहां क्वारेंटाइन कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xs7kPG
via IFTTT