व्यापारियों की संस्था कैट ने शनिवार को वेबिनार के जरिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के समक्ष विभिन्न सेक्टर के व्यापारियों की समस्याएं रखीं। व्यापारियों ने कहा कि जितने भी औद्योगिक क्षेत्र हैं, उनमें जमीन लेकर कारखाने चलाने वाले कारोबारियों को अप्रैल में लीज रेंट जमा करना होता है। चूंकि अभी कारोबार नहीं हो रहा है इसलिए एमपी आईडीसी से लीज रेंट अभी स्थगित कराया जाए।
इसी तरह गल्ला मंडियों में व्यापारियों के लाइसेंस रिन्यू होने हैं, लेकिन इसकी फीस 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए डिपोजिट करने की कर दी गई है। इस निर्णय को सांसद प्रदेश सरकार से बात कराकर वापस कराएं। कैट में दाल बाजार के प्रतिनिधियों ने सांसद से वेबिनार में कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों महाराष्ट्र, यूपी और एमपी के अन्य जिलों, दिल्ली से लोडिंग वाहन सामान लेकर आ रहे हैं। लेकिन इन्हें दाल बाजार में प्रवेश से पहले ही सेनिटाइज किया जाए, तभी प्रवेश दिया जाए। आइसक्रीम कारोबारियों ने कहा कि आइसक्रीम फैक्टरी खोलने के निर्देश सांसद स्थानीय प्रशासन से बात करके जारी कराएं। कैट ने सांसद श्री शेजवलकर से मांग की है कि वे बैंकों से बात करें और उन्हें समझाएं कि इस समय अगर व्यापारी एक लाख रुपए से अधिक राशि बैंक में जमा करने आते हैं तो इस पर उनसे अतिरिक्त शुल्क वसूल नहीं करना चाहिए। ववेबिनार में कैट के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन, रवि गुप्ता, दीपक पमनानी, राजीव अग्रवाल, ललित गांधी और राकेश आदि व्यापारी मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wm8tk9
via IFTTT