सीमा पर एसडीएम घनश्याम धनगर पहुंचे। फिर एएसपी सुनीता रावत, अपर कलेक्टर रेखा राठौड़ भी आईं। वहां रुके मजदूरों ने अफसरों से सिर्फ एक ही गुहार लगाई हमें जाने दिया जाए। अफसरों ने बताया आपके राज्य की सरकार मजदूरों को आने नहीं दे रही है। इसलिए आपको यहीं रोका है। रुके हुए मजदूरों में से कुछ तो अपनी गाड़ी से पहाड़ी के रास्ते से निकल पड़े। बोले-मप्र और राजस्थान के लोगों को जाने दिया तो हमें क्यों रुकें?
एक ही गुहार... हमें घर जाने दिया जाए
कमिश्नर ने मैसेज कर उप्र के मजदूरों को आगे जाने से रोकने के निर्देश दिए है। इसलिए मजदूरों को सीमा पर रोका जा रहा है। उन्हें वापस भेजा जाएगा। वही मप्र और राजस्थान के मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें भेजा जा रहा है। पैदल चलने वालों को वाहन से भेजा जाएगा।
- घनश्याम धनगर, एसडीएम सेंधवा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aZgWzh
via IFTTT