प्रखंड क्षेत्र के सुहिया भागड़ में शनिवार की सुबह एक नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे मेें डूबने से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। संयोग अच्छा था कि नाव पर सवार 13 अन्य लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित बचा लिया। मृत युवक का नाम गोविंद चौधरी था, जो होरिलछपरा गांव निवासी श्रीनिवास चौधरी का पुत्र था।
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह लगभग 8 बजे 14 लोग एक नाव पर सवार होकर होरिलछपरा भागड़ घाट से उस पार खेत में लगी गेहूं की फसल काटने जा रहे थे। इसी दौरान नाव अनियंत्रित होकर पलट गयी। नाव पलटते ही उसपर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी। नाव पर सवार कुछ लोगों ने खुद तैरकर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने डूबने से बचाया। हालाँकि, इस दौरान पानी में डूबने से उक्त युवक की मौत हो गयी। मृत युवक के शव को ग्रामीणों के सहयोग से पानी से बाहर निकाला गया।
इधर, घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है। युवक के मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार के घर कोहराम मच गया। पीड़ित परिजनों की चीख-पुकार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा। मृतक की पत्नी अंजली देवी समेत पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। गांव में मातम पसर गया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। समाजसेवी श्रीनिवास प्रसाद ने पीड़ित परिवार को तत्काल 4 लाख रुपए की सहायता उपलब्ध कराने की मांग सरकार व प्रशासन से की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SspZCe
via IFTTT