कोरोना वायरस का संक्रमण अभी ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं पहुँचा है, इसलिए पूरी सावधानी बरती जाये। अधिकारी हर किसान से गेहूँ की खरीदी करें और सेंटरों में पर्याप्त सतर्कता बरतते हुए ही उपार्जन का काम पूरा करवाएँ। जिले में कोरोना और गेहूँ उपार्जन संबंधी कार्यों पर निगरानी और समीक्षा के लिए शासन द्वारा नियुक्त प्रमुख सचिव पशुपालन डीपी आहूजा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक खरीदी केन्द्र पर तुलाई और सिलाई मशीनों के साथ-साथ बारदानों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
अधिकारी द्वय ने आरछा खरीदी केन्द्र का किया निरीक्षण- प्रमुख सचिव ने संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी के साथ पाटन तहसील के आरछा स्थित खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों से गेहूँ की तुलाई, परिवहन और भंडारण के साथ-साथ किसानों को भुगतान की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
सौदा पत्रक से गेहूँ खरीदी की व्यवस्था
मंडियों और खरीदी केन्द्रों के अलावा सौदा पत्रक के आधार पर सीधे किसानों के पास जाकर गेहूँ खरीदने की दी गई सुविधा की उड़ना के व्यापारियों ने सराहना की। केन्द्रों का निरीक्षण करने निकले प्रमुख सचिव के उड़ना पहुँचने पर बताया गया कि सौदा पत्रक से किसानों से गेहूँ खरीदने पर किसानों का ढुलाई पर आने वाला व्यय बच जाता है, साथ ही उन्हें उनकी उपज की वाजिब कीमत का तुरंत भुगतान भी मिल जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Wofgds
via IFTTT