जीवाजी गंज स्थित बैंक ऑफ इंडिया में 2 दिन पहले कैश वैन के साथ आया एक कर्मचारी ग्वालियर में 2 दिन पहले पॉजिटिव आया था। इसकी खबर मिलने पर गुरुवार को बैंक परिसर को सील कर दिया गया। बैंक में पदस्थ उन 4 कर्मचारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपने सैंपल दिए, जो पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में आए थे। खबर है कि बैंक के पॉजिटिव कर्मचारी के साथ दतिया का जो कर्मचारी आया था, वह भी पॉजीटिव निकला है।
उधर, एसडीएम मुरैना आरएस वाकना के गनर के पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी कलेक्टोरेट में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने जिला अस्पताल की ट्रू-नेट मशीन पर अपने सैंपल की जांच कराई, जो निगेटिव निकली। वहीं उनके दफ्तर को सील कर दिया गया है। गुरुवार को कलेक्टोरेट में पदस्थ 40 से अधिक कर्मचारियों के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में सैंपल लिए गए।
एसडीएम ऑफिस सील, सेनेटाइज कराया, कर्मचारियों में दहशत
2 ग्राहकों के पॉजिटिव आने के बाद आज बंद रहेगी पोरसा की सेंट्रल ग्रामीण बैंक
पोरसा में स्थित सेंट्रल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में 2 दिन पहले रुपए जमा कराने व पासबुक एंट्री कराने वाले 2 उपभोक्ताओं के पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को बैंक बंद रही। शुक्रवार को भी बैंक बंद रहेगी। वहीं बैंक के अंदर सभी ऑफिस को सेनेटाइज किया गया। वहीं जिन कर्मचारियों ने उपभोक्ताओं के रुपए जमा किए व पासबुक में एंट्री की थी, उन्हें होम क्वारेंटाइन किया गया है।
वार्ड 21 व 40 की 2 गलियों में कर्फ्यू लगाया
नगर निगम सीमा के वार्ड क्रमांक 21 में स्वामी उमावि स्कूल वाली गली तथा वार्ड 40 में गादीपाल वाली गली में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर प्रियंका दास ने इन दोनों गलियों में आगामी आदेश तक कर्फ्यू लागू कर दिया है ताकि इस गली में रहने वाले लोग बाजार में न आ सकें और बाजार के लोग इन इलाकों में रहने वाले लोगों के संपर्क में न आ सकें। इधर पोरसा कस्बे के वार्ड क्रमांक छह में 16 मई को कर्फ्यू लगाया गया था। अब इस एरिया को कंटोनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
एसएएफ लाइन निवासी संक्रमित महिला के परिवार का एक और पुरुष पॉजिटिव
डीआरडीओ से गुरुवार की देर रात 61 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई। इनमें से शहर की एसएएफ लाइन में रहने वाले 45 साल के मुस्लिम युवक की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह युवक एसएएफ लाइन में रहने वाली उस मुस्लिम महिला के परिवार से है, जो 28 मई को पॉजिटिव आई थी। इस परिवार के 13 लोग पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं। अभी तक जिलेभर में 2817 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 2710 सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी है। कुल निगेटिव सैंपल 2485 हैं। जबकि इनमें से 140 पॉजिटिव व एक महिला मरीज की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 93 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं। यहां बता दें कि जिला अस्पताल में लगी ट्रू नेट मशीन पर कुल 68 लोगों के सैंपल की जांच की गई, इनमें से 7 मरीजों की रिपोर्ट संदिग्ध आई, जिन्हें दोबारा जांच के लिए ग्वालियर भेजा गया। वहीं गुरुवार को ट्रू नेट मशीन पर 2 अन्य लोगों की जांच की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YsqXR3
via IFTTT
