नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने पीडब्ल्यूडी और नगर निगम के इंजीनियरों के साथ शहर की सड़कों का मुआयना किया। दोनों एजेंसियों के बीच सड़क के रखरखाव पर अक्सर विवाद की स्थिति बनती है। कोलार लाइन की शिफ्टिंग में निगम द्वारा खोदी गई सड़कों पर भी पीडब्ल्यूडी आपत्ति जता चुका है। ऐसी स्थिति में दोनों एजेंसियों के इस संयुक्त दौरे से शहर की एक समस्या का समाधान निकलने की उम्मीद बंधी है।
सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर लेंगे सुझाव: कोलसानी
नवागत निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि वे शहर के विकास और समस्याओं के बारे में लोगों के सुझाव के लिए सोशल मीडिया पर प्लेटफाॅर्म तैयार करेंगे। सिंगरौली कलेक्टर रहते उन्होंने वाट्सएप पर आमजन से सुझाव लिए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cR5O8p
via IFTTT
