तूफान निसर्ग शुक्रवार को कमजोर पड़ गया, लेकिन दोपहर बाद प्री-मानसून के कारण प्रदेश के ज्यादातर शहर तर हो गए। 28 शहरों-कस्बों में एक से छह इंच तक बारिश हुई। रतलाम में दिन में तेज धूप निकली, शाम को मौसम बदला और रात 10.30 बजे तेज बारिश हुई। मौसम केंद्र की मानें तो पांच दिन में तेज बारिश का एक और दौर प्रदेश में आ सकता है, क्योंकि 8 जून को बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया यानी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि इससे 8 से 10 जून के बीच भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और जबलपुर संभागों के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार हैं। इसी दौरान मानसून के मप्र पहुंचने की भी संभावना है। वैसे प्रदेश में मानसून के आने की तारीख 15 जून के आसपास रहती है, लेकिन बंगाल की खाड़ी में बन रही स्थिति के कारण दक्षिण-पश्चिमी मानसून को गति मिल सकती है।
इस कारण यह तय तारीख से पहले भी मप्र में दस्तक दे सकता है। शुक्ला के मुताबिक निसर्ग कमजोर पड़ चुका है और शुक्रवार काे यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास 4.5 किमी ऊपर हवा के चक्रवाती घेरे के रूप में था। अभी प्रदेश में प्री-मानसून बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश विदिशा जिले में हुई।
पिछले साल 5 जून तक 1.7 मिमी ही बारिश हुई थी, इस साल 25.7 मिमी
अब तक बारिश के मामले में रतलाम पिछले साल से आगे हैं। पिछले साल 5 जून तक सिर्फ 1.7 मिमी बारिश जिले में हुई थी। इस साल अब तक 25.7 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा जावरा में 55 मिमी हुई है, तो वहीं रतलाम शहर में सबसे कम 8 मिमी बारिश दर्ज है।
आगे क्या : दिन में धूप, शाम को बारिश संभव
शुक्ला ने बताया कि अगले 4-5 दिन प्री-मानसून बारिश का अनुमान है। प्रदेश के कई शहराें में दिन में धूप और शाम के वक्त गरज- चमक के साथ बारिश हाेने की संभावना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y9EQUp
via IFTTT