बालाबाई का बाजार स्थित जगदंबा कॉम्पलेक्स की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से कपड़े की दुकान के अंदर रखा माल जल गया। सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दो गाड़ी पानी फेंककर आग पर काबू पाया। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास की दुकानों तक भी आग भड़क सकती थी।
टीआई कोतवाली विवेक अष्ठाना ने बताया कि गंगा कॉम्पलेक्स के रहने वाले राहुल जैन कपड़े के व्यापारी हैं। उनकी दुकान बाबू गारमेंट के नाम से जगदंबा कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल पर है। शाम को वह दुकान बंद करके घर गए थे। रात करीब 3 बजे अचानक धुंआ उठा। कॉम्पलेक्स में ऊपर रहने वाले लोगों के घरों में जब धुंआ घुस तब यह लोग जागे। इसके बाद फायर ब्रिगेड काे सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने बिजली बंद कराई, तब तक फायर ब्रिगेड आ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पानी फेंकना शुरू किया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yYqfm7
via IFTTT