
सोमवार को जिला एक बार फिर से कोरोना मुक्त हो गया। सोमवार को जिले में 35 कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव निकली। रिपोर्ट आने के बाद क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती सभी 7 मरीजों को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुष्प बारिश के साथ तालियां बजाकर डिस्चार्ज किया। वहीं सभी लोगों ने प्रशासन, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ को धन्यवाद दिया।
जिले में कोविड-19 के संक्रमण को लेकर जानकारी देते हुए कलेक्टर डॉ.मंजू शर्मा ने बताया कि अब तक कुल जिले में 12 पॉजिटिव मरीज थे जिसमे एक संक्रमित महिला मरीज की मृत्यु भोपाल में हुए थी। इसके बाद जिला स्तर पर बनाए क्वारेंटाइन सेंटर में 11 संक्रमितों को रखा गया था। इनमें से 4 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पहले उनको डिस्चार्ज किया गया। वहीं सोमवार को सभी 7 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनको भी डिस्चार्ज किया गया। इस रिपोर्ट के आने के बाद अब जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है। इस मौके पर कलेक्टर डाॅ. शर्मा, अपर कलेक्टर डाॅ. अनुज रोहतगी, सीएमएचओ डा. जेआर त्रिवेदिया, सिविल सर्जन डा. हिमांशु शर्मा, एसडीएम सुरेश जादव सहित चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य अमले ने पुष्प वर्षाकर कर एवं तालियां बजाकर सभी का स्वागत किया गया।
एहतियात के तौर पर एंबुलेंस बुलाकर भेजा क्वारेंटाइन सेंटर
युवक की हिस्ट्री जानने के बाद एहतियात के तौर पर उसको क्वारेंटाइन सेंटर भिजवाया जा रहा है। हालाकि क्लीनर की बातें भ्रमित करने वाली भी दिखाई दी। वहीं उसकी पूरी जानकारी लेकर अब नागपुर में जहां उसने कोरोना टेस्ट कराया था वहां से हिस्ट्री तलाशी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक जिस तरह से युवक बता रहा है कि उसको सैम्पल लेकर तत्काल पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दी गई यह भ्रामक जानकारी है।
ये कैसा कोरोना, लक्षण नहीं
जिले में अब तक जितने भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। उनमें कोरोना लक्षण को लेकर जो गाइड लाइन तैयार की है उसके मुताबिक एक भी संक्रमित में ऐसे लक्षण दिखाई नहीं दिए। यहां तक किसी भी मरीज में खांसना तो दूर की बात सर्दी, जुकाम के लक्षण भी नहीं आए। वहीं इन संक्रमितों के संपर्क में आए अन्य दूसरे लोगों की पहली रिपोर्ट ही निगेटिव निकली। ऐसे में कोरोना संक्रमण के लक्षणों को लेकर लोग आश्चर्यचकित हैं।
नागपुर से आए संदिग्ध ने फिर दुविधा में डाला जिला
अभी कोरोना मुक्त जिला होने की खुशियां मनाते हुए कुछ ही घंटे बीते थे कि नागपुर से खली के ट्रक में आए एक क्लीनर ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए प्रशासन को सकते में डाल दिया। सूचना मिलते ही तत्काल नायब तहसीलदार दीपेश धाकड़, मस्तराम गुर्जर सिटी पब्लिक स्कूल के पास मगरदा पहुंचे। जहां पूछताछ में युवक ने बताया कि जिस ट्रक से वह आया था उसका चालक झगड़ा होने पर छोड़कर भाग गया। वहीं युवक ने बताया कि तीन दिन पहले उसने नागपुर में टेस्ट कराया था जहां उसको पॉजिटिव बताया गया था और आज अस्पताल बुलाया था। लेकिन वह ट्रक के साथ आ गया।
अब तक भेजे हैं 1551 सैम्पल जांच के लिए,10 की रिपोर्ट शेष
जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित अब तक 1551 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 1541 की रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 1389 जांच सैंपल निगेटिव आए हैं। वहीं 140 सैंपल रिजेक्ट हुए तथा शेष 10 सैंपल की रिपोर्ट अभी अप्राप्त है। सोमवार को 35 सैंपलों की रिपोर्ट आई। ये सभी सैम्पल निगेटिव निकले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ySsMOv
via IFTTT