कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होने के संकेत पोर्टल पर आने से तीन दिन पहले पगरावदकलां के जिस ग्रामीण के परिजन को होम क्वारेंटाइन किया था उस ग्रामीण की रिपोर्ट गुरुवार को अधिकृत रूप से निगेटिव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इस ग्रामीण का प्राथमिक इलाज करने वाले अस्पताल के सील किए गए आईसीयू वार्ड को भी वापस खोल दिया गया है। सीने में दर्द की तकलीफ आने के बाद 7 जून की रात आरोग्य अस्पताल में भर्ती होकर प्रारंभिक इलाज कराने के बाद 8 जून को सिविल अस्पताल सिटी में सैंपल देने के बाद पगरावदकलां निवासी 45 वर्षीय राजाराम पिता कालूराम खाती को भोपाल रैफर कर दिया गया था।
जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विष्णु प्रकाश फुलम्बिकर ने बताया कि इनकी सैंपल जांच रिपोर्ट गुरुवार को अधिकृत रूप से मिली, जिसमें उन्हें निगेटिव बताया गया है। पूर्व में रोगी को पॉजिटिव बताए जाने की संभावना पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण के संबंध में कोरोना का अपडेशन देने वाले राष्ट्रीय पोर्टल पर ब्लिंक याने संकेतक आने से एहतियात के तौर पर सारी कार्रवाई की गई थी ताकि अग्रिम रूप से सजग होकर संबंधित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को अन्य लोगों के संपर्क में आने से रोका जा सके। उन्होंने कहा प्रशासन की मंशा लोगों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए कोरोना संबंधी अपडेशन पर प्राथमिकता से कार्रवाई करने की है। रिपोर्ट निगेटिव आने के पहले प्रशासन ने पगरावदकलां निवासी ग्रामीण के चार परिजन सहित आरोग्य अस्पताल के 6 स्वास्थ्य कर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेज चुका है। इनकी रिपोर्ट आना अभी शेष है। डॉ. राजेश तिवारी ने कहा कि आरोग्य अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों के नमूने नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवा में लगे होने की वजह से एहतियात के तौर पर भेजे गए हैं। एसडीएम प्रकाश कस्बे ने बताया अधिकृत रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आरोग्य अस्पताल के आईसीयू को भी खोल दिया गया है तथा पगरावदकलां में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया को भी समाप्त कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XUMoLS
via IFTTT
