कुंभराज में माहेश्वरी समाज के लोगों ने लक्ष्मीनारायण मंदिर पर महेश नवमी के अवसर पर शांति पूर्ण तरीके से भगवान महेश की जंयती मनाई गई। यह पहला मौका था जब न तो समाज द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई और न ही भजन कीर्तन हुए। नगर में इसके पूर्व जयंती के अवसर पर माहेश्वरी समाज द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न कार्यक्रम एवं महिला मंडल द्वारा तरह-तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी और इनमें विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया जाता था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस सामाजिक दूरी बनाते हुए और शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए समाज अध्यक्ष गिरजेश तापडिया, सचिव भगवान माहेश्वरी, जगदीश मणिहार, राजेंद्र काबरा, वरिष्ठ समाजसेवी पारसमल मणिहार सहित अन्य लोगों ने भगवान का पूजन-अर्चन कर अभिषेक किया और आरती उतारी। वहीं समाज के पदाधिकारियों द्वारा सामाजिक बंधुओं के घर जाकर प्रसाद वितरण किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Xp0oNB
via IFTTT