
रिलायंस सासन पावर के ऐश डैम के फूटने से शुक्रवार को लापता हुए 6 लोगों में से दो के शव शनिवार सुबह मिले। दोनों शव उनके गांव सिद्धीकला में उनके घर काफी दूर मलबे में फंसे मिले। एक की शिनाख्त 8 वर्षीय अभिषेक कुमार शाह पिता भैयाराम और दूसरे शव की शिनाख्त दिनेश कुमार पिता बिशाहू लाल (35) के रूप में हुई है। 4 लोग अब भी लापता हैं। कलेक्टर केवीएस चौधरी ने कहा कि हादसे के पहले रिलायंस पावर प्लांट सासन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उनके द्वारा उचित कार्यवाही न करने से इतना बड़ा हादसा हुआ है।
पीडि़तों को आर्थिक सहायता राशि हुई मंजूर- प्रशासन द्वारा डैम टूटने के भयावह हादसे के प्रभावितों को दी जाने वाली सहायता राशि के संबंध में जानकारी जारी की गई है, जिसके अनुसार मृतक दिनेश शाह पिता बिसाहू लाल शाह को 10 लाख, उसके लापता अबोध बालक को 5 लाख कुल 15 लाख की आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही गई है, जबकि दिनेश शाह की पत्नी को परियोजना में 15 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी और मृतक के माता-पिता को शासकीय प्रचलित जीवन निर्वाह भत्ता दिये जाने के लिए कंपनी के द्वारा सहमति दी गई है।
जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों द्वारा मोटर बोट की सहायता से लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है। पीडि़तों को सहायता राशि दी जा रही है। रिलायंस परियोजना के जिम्मेदारों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। - केवीएस चौधरी, कलेक्टर
डैम से निकला मलबा काफी बड़े क्षेत्र में फैला है और उसमें उतरकर सर्चिंग करना अभी काफी मुश्किल हो रहा है। फिर भी वहां तैनात एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस टीम द्वारा सर्चिंग की जा रही है। शनिवार को दो लोगों की लाश मिली है और बाकी जो लापता हैं, उनकी खोजबीन जारी है। - टीके विद्यार्थी, एसपी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XsUETq
via IFTTT